October 26, 2024
WhatsApp Image 2023-12-12 at 4.24.39 PM (1)
ललितपुर- श्री दीपचन्द्र चौधरी महाविद्यालय में कैरियर कांउसिलिंग पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि G.I.C. के रसायन विज्ञान के प्रवक्ता अमित शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि जिला सेवायोजन कार्यालय से अनुदेशक नरेन्द्र वर्मा रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जे0एस0 तोमर ने की। कैरियर कांउसलर श्री अमित शुक्ला जी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए U.P.S.C., U.P.P.C.S. माध्यमिक शिक्षा विभाग में टी.जी.टी. पी.जी.टी. के विषय में जानकारी दी साथ ही उन्होंने उच्च शिक्षा में अस्सिटेंट प्रोफेसर के विषय में जानकारी दी साथ ही रेलवे, बैंक और एस.एस.सी. के बारे में विस्तार से जानकारी दी । इलाहाबाद विश्वविद्यालय का जिक्र करते हुुए बताया कि आर्ट विषय को लेकर बच्चों में दीबानगी होती है जिससे वह U.P.S.C., U.P.P.C.S. परीक्षाओं में अपना परचम लहराते है।
प्राचार्य डॉ0 जे0एस0 तोमर नें योग और पर्यावरण जैसे महत्वपूर्ण विषय में रोजगार को लेकर जानकारी दी साथ ही योग के माध्यम से इच्छा शक्ति बढ़ानें की बात की साथ  ही योग की वैश्विक उपलब्धि के बारे में बताया जिसमें देश और विदेश में रोजगार उपलब्ध है।
नरेन्द्र वर्मा जिला रोजगार सेवा योजन कार्यालय में छात्र-छात्राओं को रजिस्ट्रेशन कराने की सलाह दी जिससे उन्हें समय-समय पर रोजगार की जानकारी कार्यालय के माध्यम से बच्चों को उपलब्ध होती रहे रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन व ऑॅॅफलाइन दोनों प्रकार से किया जा सकता है।
महाविद्यालय के छात्र विशेष राजा, सतेन्द्र कुमार, अनुराग पुरोहित ने वन डे एग्जाम और पी. सी. एस. के विषय में जानकारी मांगी जिसका जबाब कैरियर काउंसलर अमित शुक्ला ने धैर्य पूर्वक विस्तार से जबाब दिया। मंच संचालन डॉ0 खुशबू सिद्दकी नें किया।
इस मौके पर प्रबंधतंत्र की ओर से प्रदीप चौधरी, प्रवीण चौधरी, विकास चौधरी, गौरव चौधरी, प्रणव चौधरी, शिक्षक एवं शिक्षेणत्तर सहयोगियों में प्रो0 अभिषेक रावत, सुमन कुमार, प्रो0 एकता शर्मा, प्रो0 आदित्य मिश्रा, प्रो0 बृजेश पटैरिया, श्री राकेश कुमार, सुमिता पाण्डेय, प्रो0 महेन्द्र कुमार झा, डॉ0 रामेन्द्र कुमार, प्रो0 प्रदीप कुमार, डॉ0 खुशबू सिद्दीकी, इंजी0 मनीष रायकवार, इंजी0 राहुल चतुर्वेदी प्रो0 आकाश राय, प्रो0 नीतू शर्मा, प्रो0 सल्लन अली, प्रो0 रीमा यादव, पी0टी0आई0 क्रीड़ाधिकारी अतुल सोनी, आरजू जैन, प्रो0 चेलसी जैन, अनुज सेन, रोहित रावत, शिवांगी सिंघई, प्रो0 प्रियंका खेवरिया, प्रो0 अनुराग पटैरिया, प्रो0 निशि श्रीवास्तव, भगवानदास, रानू झॉ, बाँकेलाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *