November 22, 2024
77
लोकसभा चुनाव NDA के साथ लड़ूंगा: ओमप्रकाश राजभर
पार्टी कार्यालय का उद्घाटन कर वंचित शोषित मंच जागरण सभा को उन्होंने किया संबोधित
भदोही। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर शुक्रवार को भदोही पहुंचे। जहां चौरी क्षेत्र के लक्षापुर में आयोजित वंचित शोषित जागरण सभा को उन्होंने सम्बोधित किया। साथ ही श्री राजभर ने भदोही में पार्टी कार्यालय का भी उद्घाटन किया।
जनपद में पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की। इस दैरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पिछले दिनों एक कार्यक्रम में आचार्य प्रमोद कृष्णम द्वारा उनका हाथ पकड़कर बात करने के वायरल हो रहे फ़ोटो पर कहा कि हमारा हाथ पकड़ने के लिए तो सब परेशान रहते हैं। संभल में भगवान कल्कि की जंयती पर धार्मिक कार्यक्रम था। वहां मैं गया था। अब अपना नजरिया है कि उसको पॉलिटिकल देखें, चाहे धार्मिक। अब तक मंत्री न बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने दो टूक जवाब दिया। राजभर ने कहा कि अभी तो मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ नहीं है। जिस दिन विस्तार होगा, उन्हें मिनिस्टर बनाया जाएगा।
 मंत्री पद न मिलने पर भी NDA के साथ रहने के सवाल पर राजभर ने कहा कि मंत्री पद एक साधन है। फिलहाल 2024 का लोकसभा चुनाव मैं NDA के साथ ही चुनाव लड़ूंगा। मैंने तो न्याय व समाजहित में मंत्री पद छोड़ दिया था। ऐसे में मेरे लिए पद के कोई मायने नहीं।पिछले दिनों घोसी उपचुनाव में हार पर उन्होंने कहा कि हमने मजबूती से भाजपा प्रत्याशी को अपना वोट डलवाया। यह उनके नेतृत्व ने माना भी, हार जीत तो लगी रहती है। बसपा का चुनाव मैदान में वहां न होना नुकसान कर गया। श्री राजभर भदोही में  जनसभा को सम्बोधित किया है। कहा पार्टी लगातार शोषित, वंचित लोगों को जागरूक करता रहूंगा।
बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्णम के पिछले दिनों संभल जिले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान ओमप्रकाश राजभर का हाथ पकड़कर बतियाने के वायरल हो रहे फ़ोटो से सियासत गर्म हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *