November 25, 2024
download (3)

यूपी रोडवेज की इन बसों का किराया होगा दस फीसदी कम, बसों का रखरखाव करेंगी आउटसोर्स एजेंसियां

लखनऊ
परिवहन निगम के सभागार में आयोजित बैठक में यातायात अधीक्षक एवं यातायात निरीक्षक को प्रतिवर्ष दो जोड़ी वर्दी के लिए भत्ता देने, निगम में नॉन टिकटिंग राजस्व में वृद्धि का निर्णय लिया गया

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से प्रदेश में संचालित 168 राजधानी बसों का किराया दस प्रतिशत कम किया जाएगा। वहीं निगम में समूह क और ख के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजा जाएगा। परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव और निगम अध्यक्ष एल. वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित निगम के निदेशक मंडल की 246वीं बैठक यह निर्णय लिया गया।

परिवहन निगम के सभागार में आयोजित बैठक में यातायात अधीक्षक एवं यातायात निरीक्षक को प्रतिवर्ष दो जोड़ी वर्दी के लिए भत्ता देने, निगम में नॉन टिकटिंग राजस्व में वृद्धि का निर्णय लिया गया। इसके अलावा निगम की अनुपयोगी भूमि और संसाधनों के उपयोग, राजस्व वृद्धि की संभावनाओं, ट्रांसपोर्ट प्लानिंग एवं आधुनिक इलेक्ट्रिक बसों के लिए नीति-निर्धारण का प्रस्ताव भी पारित किया गया। लू ने बताया कि पूर्व में राजधानी बसों का किराया दस प्रतिशत अधिक रखा गया था। बसों के पुरानी होने के कारण पूर्व में बढ़ाया गया किराया अब कम कर दिया गया।

संविदा कर्मियों को मिलेगा यात्रा पास
एल. वेंकटेश्वर लू ने बताया कि निगम में कार्यरत संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों की तरह पारिवारिक यात्रा पास की सुविधा दी जाएगी। सुरक्षित चालन प्रोत्साहन योजना के तहत चालक और परिचालक को प्रतिमाह दुर्घटना शून्य भत्ता दिया जाएगा। बस की दुर्घटना होने के बाद चालक व परिचालक को उत्तम या उत्कृष्ट प्रोत्साहन योजना से हटा दिया जाएगा।

परिचालक भी बस मालिक देंगे
निगम के अध्यक्ष ने बताया कि प्रत्येक क्षेत्र के अधिक ऑफ रोड वाले एक-एक डिपो में बसों का रखरखाव आउटसोर्स एजेंसी से कराया जाएगा। नई अनुबंधित योजना के तहत बस संचालक की ओर से परिचालक भी उपलब्ध कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *