काशी की रामलीला: लक्ष्मण ने काटी सूर्पणखा की नाक, नक्कटैया के दिन रामनगर में मेले जैसा माहौल
वाराणसी
शनिवार को नक्कटैया के दिन रामनगर में मेले जैसा माहौल रहा। राम लीला के 17वें दिन शनिवार को 16 वें रामलीला में सूर्पणखा नासिक छेदन, खर-दूषण वध, सीता हरण व रावण-जटायु युद्ध प्रसंग का मंचन किया गया।
रामनगर की रामलीला में दो अवसर ऐसे आते हैं जब लीला के दिन मेला जैसा माहौल दिखता है। एक नक्कटैया का दिन दूसरा दशहरा का। शनिवार को नक्कटैया के दिन रामनगर में मेले जैसा माहौल रहा। राम लीला के 17वें दिन शनिवार को 16 वें रामलीला में सूर्पणखा नासिक छेदन, खर-दूषण वध, सीता हरण व रावण-जटायु युद्ध प्रसंग का मंचन किया गया।
नारद को मोह, रावण ने लिया जन्म
बनारस रेल इंजन कारखाना में विजयोत्सव का शुभारंभ शनिवार को रंगशाला में हुआ। विजयादशमी समिति के अध्यक्ष ने पूजन कर रामलीला की शुरुआत की। पहले दिन रंगशाला में नारद मोह व रावण जन्म के लीला का मंचन किया गया। जाल्हूपुर के टूड़ी नगर की रामलीला में शनिवार को सूर्पणखा नासिका छेदन, खर -दूषण वध, सीता हरण व रावण जटायुराज युद्ध प्रसंगों का मंचन किया गया। अति प्राचीन श्री रामलीला कमेटी चौबेपुर की ओर से शनिवार को शाम को मुकुट पूजन के साथ रामलीला का श्रीगणेश हुआ। अवनीश चंद्र बरनवाल ने मुकुट पूजन किया।