November 22, 2024
photo

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित की गयी विभिन्न गतिविधियां

 शासन के निर्देशों एवं जिलाधिकारी नेहा जैन के मार्गदर्शन में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 4 जुलाई 2023 को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में साफ सफाई अभियान एवं एन्टी लार्वा का छिड़काव, नालियों की साफ सफाई आदि का कार्य किया गया।
जिसके अंतर्गत आज विकासखंड अमरौधा क्षेत्र के अंतर्गत संचारी रोग नियंत्रण अभियान की जागरूकता रैली निकाली गई, रैली में स्वास्थ्य विभाग, आशा आंगनवाड़ी आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसके माध्यम से लोगों को संचारी रोगों के प्रति जानकारी उपलब्ध कराई गई तथा लोगों को साफ-सफाई प्रतिदिन करने, जलभराव आस पास न होने देने आदि के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई। इसी प्रकार नगर पंचायत कंचौसी क्षेत्र के अंतर्गत एंटी लार्वा का छिड़काव नालियों में कराया गया तथा नालियों की साफ-सफाई की गई।
इसी तरह कृषि विभाग द्वारा विकास खण्ड झींझक परिसर में प्रगतिशील कृषकों के साथ बैठक की गयी, जिसमें कृषकों को विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं जागरूकता अभियान के अन्तर्गत चूहा एवं छछून्दर नियन्त्रण जन जागरूकता अभियान के तहत चूहा नियन्त्रण अभियान के क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी, जिसमें प्रथम दिन- आवासीय घरों व आस पास के क्षेत्रों का निरीक्षण एवं बिलों को बन्द करते हुए उन्हें चिन्हित करे।
दूसरे दिन- निरीक्षण में जहां बिल बन्द हो वहां का चिन्ह हटा दें
तथा जहां का बिल खुला पाये वहां प्रलोभन चारों के रूप में 1 भाग सरसों का तेल व 48 भाग भुना दाना मिलाकर छठें दिन- बिलों को पुनः बंद करे तथा अगले दिन बिल खुला मिलने पर उपरोक्त प्रक्रिया पुनः अपनायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *