भांवरकोल/ गाजीपुर। विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस पर क्षेत्र के अवथहीं गांव स्थित आक्सफोर्ड इन्टरनेशल स्कूल के बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। इस मौके पर विद्यालय की ओर से छात्रों ने ग्रामीणों को एक एक पौधे भेंटकर पर्यावरण को स्वच्छ एवं संरक्षित रखने का बचन लिया। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल विनय कुमार एवं स्कूल के प्रबंधक भानुप्रताप राय ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि पेड़ पौधों की कमी से पूरी दुनिया में गर्मी में लगातार इजाफा हो रहा है। जिसके परिणामस्वरूप प्राकृतिक असन्तुलन के कारण आपदा का प्रकोप दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में धरती तथा जीवन को बचाने के लिए तथा प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के लिए बृक्षारोपण बेहद जरूरी है। ऐसे में हम सभी ग्रामीणों को पौधारोपण के लिए संकल्पित होना होगा। जिससे पर्यावरण को संरक्षित रखने में सफल हो सकें।इस मौके पर ज्योति, सुब्बा, तरन्नुम,अमित पांडा,पूनम आदि लोग शामिल रहे।