आगरा:
यमुनापार क्षेत्र की बात करें तो पिछले समय में कुछ वाहनों में लूट और रुपए पैसे छीनने के मामले सामने आए हैं पुलिस द्वारा कार्रवाई भी हुई है। कुछ दिन के लिए क्षेत्रीय पुलिस शक्ति दिखाती है ।लेकिन हालात फिर वही पुराने ढर्रे पर आ जाते हैं ।अब सवाल यह उठता है। कि आखिर बिना नंबर वाले वाहन किसके दम पर चल रहे हैं ।जी हां एक नजर रामबाग चौराहे पर डालें तो फिरोजाबाद को जाने वाले मैजिक वाहन किसके दम पर चल रहे है व पुल के नीचे लाइन में लगे हैं। क्या कोई ठेकेदार की जिम्मेदारी नहीं है। या क्षेत्रीय थाना पुलिस की जिम्मेदारी नहीं है। यह तो बड़ी सोचने वाली बात है। कि सभी अपनी अपनी जिम्मेदारियों से बचने में लगे हुए हैं। किसी सवारी के साथ कोई घटना होती है ,तो होती रहे किसी को क्या लेना देना। ठेकेदारों को तो बस पैसे से मतलब है ,और ट्रैफिक पुलिस को सड़क से जबकि ट्रैफिक पुलिस हर समय पास ही खड़े हुए दिखाई देती है, बाकी की पुलिस ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करने की बजाय नजरअंदाज कर देती है ।ऐसा लगता है शायद कोई बड़ी घटना का इंतजार करते हुए यह सभी लोग नजर आते हैं, कि जो होगा देखा जाएगा। अब आप ही बताएं बिना नंबर के मैजिक वाहन या अथवा कोई और वाहन हो अगर उस वाहन में किसी सवारी के साथ कोई घटना घट जाए ।तो कैसे पहचाने जाएंगे बिना नंबर के मैजिक वाहन कौन सा है। वारदात करने वाला तो सांफ निकल जाएगा और जिसके साथ घटना घटी होगी उस बेचारे को तो दर दर की ठोकर खानी पड़ेगी ।इधर-उधर थाने के चक्कर लगाने पड़ेंगे ,अब ऐसे में बेचारी बाहर से आने वाली सवारी तो परेशान होगी ही ,उसकी पीड़ा को समझने वाला कौन होगा ।बस यही बात सभी बोल देते हैं कि आपका दर्द हम समझ रहे हैं। लेकिन अगर पुलिस इसी दर्द को समझे तो बिना नंबर के मैजिक वाहन हो फिर कोई भी वाहन सवारी वाला हो सड़क पर दिखाई नहीं देगा। लेकिन किसी को कोई मतलब नहीं अगर पुलिस ठेकेदारों को भी टाइट करके रखें ।तो शायद बिना नंबर के मैजिक वाहन एवं एक भी ऑटो सड़क पर चलते दिखाई नहीं देगा ।अब देखना होगा आखिर ऐसे सवारी वाले वाहनो पर कब तक नजर पड़ेगी और क्या कार्यवाही करेंगे अधिकारी या फिर सब कुछ ऐसे ही चलता रहेगा और पुलिस को किसी बड़ी घटना का इंतजार है। कि जब कुछ होगा तो देखा जाएगा अन्यथा ऐसे ही बिना नंबर की मैजिक वाहन चलते रहेंगे और पहले की तरह घटनाएं होती रहेंगी वाहनों में पीड़ित दर दर की ठोकर खाते रहेंगे इधर-उधर की आखिर देखते हैं बिना नंबर की मैजिक वाहनों एवं ठेकेदारों पर क्या कार्यवाही होगी ।