नई दिल्ली
दिल्ली वालों को जल्द ही नई पार्किंग मिलने वाली हैं। दिल्ली नगर निगम दिल्ली में 35 नई पार्किंग बनाने जा रहा है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नई पार्किंग बनाने के लिए कड़ी शर्तों सहित अनुमति दे दी है। सबसे ज्यादा 16 नई पार्किंग पूर्वी दिल्ली में बनाई जाएंगी।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के अनुसार शहर में पार्किंग की समस्या को हल करने और सड़कों के किनारे अनधिकृत पार्किंग को रोकने के लिए दिल्ली नगर निगम ने सतह पार्किंग के निर्माण के लिए अपने अधिकार क्षेत्र के तहत 95 स्थलों की पहचान की थी। इससे सड़कों पर राइट ऑफ वे (सही दिशा में) पर अवरोधों की समस्या से निपटने में मदद मिलेगी और यातायात की भीड़ कम करने और बड़े पैमाने पर जनता के लिए उचित और सुरक्षित पार्किंग सुविधा के निर्माण में सहायता मिलेगी ।
दिल्ली नगर निगम ने इन 95 चिन्हित स्थलों की भूतल पार्किंग के सृजन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए दिल्ली यातायात पुलिस से संपर्क किया। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जमीनी स्तर पर सर्वेक्षण कराया। सर्वे के बाद 95 में से 35 स्थानों के लिए सशर्त अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया।