नई दिल्ली
बीपीसीएल के बाद अब इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने भी महंगा तेल बेचकर जबरदस्त कमाई की है। इसने 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अप्रैल-जून तिमाही में 13,750 करोड़ का लाभ कमाया है। एक साल पहले कंपनी को 1,992 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। जनवरी-मार्च, 2013 में इसे 14,513 करोड़ फायदा हुआ था। मार्च तिमाही में 10,058 करोड़ की तुलना में इसका लाभ 37% अधिक है। कुल राजस्व 2.21 लाख करोड़ रहा है।
एसबीआई कार्ड के लाभ में गिरावट: एसबीआई कार्ड को जून तिमाही में 593 करोड़ का लाभ हुआ है। यह एक साल पहले के 627 करोड़ से 5% कम है। सकल एनपीए 2.41 फीसदी रह गया।
बीओआई का लाभ तीन गुना बढ़ा
बैंक को 1,551 करोड़ का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले समान अवधि में 561 करोड़ की तुलना में यह तीन गुना अधिक है। सकल एनपीए घटकर 6.67 फीसदी रह गया।
यूको का मुनाफा 80% बढ़ा
यूको बैंक को जून तिमाही में 223 करोड़ का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले के 124 करोड़ की तुलना में यह 80 फीसदी अधिक है। बैंक की कुल आय 5,857 करोड़ रही।
यूपीए के समय कम हो गई थी देश की आर्थिक वृद्धि दर
कांग्रेस की अगुवाई में बना इंडिया गठबंधन आज भले ही तमाम दावे करे, लेकिन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के 2004-14 के समय देश की आर्थिक विकास दर कम हो गई थी। ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन के सीईओ अखिलेश मिश्रा ने कहा, संप्रग के विनाशकारी रिकॉर्ड के अलावा उसके पास कुछ और नहीं है। उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के समापन से पहले ही भारत तीसरी बड़ी जीडीपी बन जाएगा। अगर संप्रग जैसे दल 2024 में वापसी करते हैं तो सिर्फ लूट खसोट करेंगे। उनके कार्यकाल में लापरवाह राजकोषीय प्रबंधन व करदाताओं के पैसे की फिजूलखर्ची के बाद भी रोजगार निर्माण शून्य था।
चांदी में 1,900 रुपये की बड़ी गिरावट
वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में नरमी के बीच शुक्रवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोना 350 रुपये सस्ता होकर 60,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। चांदी की कीमत में 1,900 रुपये की बड़ी गिरावट दर्ज की गई और वह 76,000 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बंद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे। वैश्विक बाजार में पीली धातु 1,951 डॉलर प्रति औंस के भाव पर बंद हुई।
डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे टूटा
डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 26 पैसे टूटकर 82.18 पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार में गिरावट और विदेशी पूंजी निकासी से रुपये पर दबाव बढ़ा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.30 पर खुला।
अब तक पांच करोड़ से ज्यादा रिटर्न दाखिल
चालू वित्त वर्ष में 27 जुलाई तक 5.03 करोड़ लोगों ने आयकर रिटर्न (आईटीआर) भरा है। 2022-23 के लिए भरे गए 5.03 करोड़ में से 4.6 करोड़ या 88 फीसदी का ई सत्यापन हो चुका है। इसमें से 2.69 करोड़ की प्रक्रिया पूरी हो गई है। रिटर्न दाखिल की अंतिम तारीख 31 जुलाई है।