गाजीपुर –
मनिहारी स्थानीय तहसील क्षेत्र के शाहपुर हंसराजपुर विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत मरदानपुर लक्ष्मण गांव तथा मदारपुर के ग्रामीणों ने 63 केवी के ट्रांसफार्मर जलने के बाद शिकायत होने के बावजूद अब तक नहीं बदले जाने पर उग्र प्रदर्शन किया ग्रामीणों का कहना था कि गांव में लगा 63 केवी के ट्रांसफार्मर पर अत्यधिक कनेक्शन होने की वजह से हमेशा ओवरलोड रहता है विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से कई बार शिकायत की गई कि उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाया जाए लेकिन नहीं लगाने की वजह से ट्रांसफार्मर बार-बार जल जाता है इस समय धान की खेती का समय है धान की रोपाई हो चुकी है और ट्रांसफार्मर जलने से धान सूख रहे हैं ग्राम पंचायत हरधना मे राजस्व गांव मदारपुर में 63 केवीए का ट्रांसफार्मर एक सप्ताह से जला हुआ है वही लालपुर हरि गांव में 100 केवीए का ट्रांसफार्मर 1 सप्ताह से जला हुआ है आज तक नहीं लगा सरकार का शासनादेश है कि ट्रांसफार्मर जलने के बाद हेल्पलाइन 19:12 पर शिकायत करें 48 घंटे के बाद ट्रांसफार्मर लग जाएगा लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारी सरकार के शासनादेश को नजरअंदाज कर रहे हैं और पैसे का डिमांड कर रहे हैं यही कारण है कि समयानुसार ट्रांसफार्मर नहीं लग पा रहा शिकायत के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा रहा है जिससे परेशान होकर क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने विद्युत उपकेंद्र पहुंचकर प्रदर्शन किया और उच्चाधिकारियों से मांग की कि तत्काल उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाने के साथ ही विद्युत आपूर्ति बहाल की जाए ताकि किसानों की धान की फसल बच सके इस ट्रांसफार्मर से करीब 22 ट्यूबेल के साथ ही करीब 50 घरों की विद्युत आपूर्ति की जाती ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने पर जेई महबूब अली से पूछने पर उन्होंने बताया कि जल्द ही ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा प्रदर्शन करने वालों में हरिद्वार सिंह, विजय बहादुर सिंह, उमेश सिंह, दर्शन गुप्ता, किसुन सिंह, शंभू सिंह, ललन राम, रामायण यादव, त्रिलोचन यादव, अजीत विक्रम हरिनारायण यादव मटर यादव राजवीर यादव जगराम राम, रवि यादव, नीरज यादव, राजन सिंह,संतोष सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे