गाज़ीपुर दुबिहां। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया बारी के समीप बृहस्पतिवार की देर शाम ट्रैक्टर से टकराकर बाइक सवार चार युवक बुरी तरह घायल हो गए। जिसमें एक युवक की उपचार के लिए ले जाते समय मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह युवक का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। क्षेत्र के कुबरी गांव निवासी अर्जुन, सोनू राजभर, सिपाही बिंद और ऊंचाडीह निवासी वीरू एक ही बाइक से किसी काम से दुबिहां बाजार आए थे। बाइक सोनू चला रहा था, जो हेलमेट नहीं पहना था। सभी बृहस्पतिवार की शाम करीब छह बजे बाजार आए थे। बाजार से वापस लौटते समय बाइक जैसे ही करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के बारी फुलवरिया बारी के समीप पहुंची थी कि अनियंत्रित हो गई। जिससे बेकाबू बाइक सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। बताते हैं कि बाइक इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद एक ही बाइक पर सवार चारों युवक बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस चारों घायलों को बांराचवर अस्पताल ले गई। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने सोनू राजभर (23) को मृत घोषित कर दिया। वहीं, सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक के घर कुबरी पहुंचा तो कोहराम मच गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है। वह हेलमेट नहीं लगाया था। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।