फखरपुर/कैसरगंज /बहराइच l
तहसील कैसरगंज के सभागार में मनोज कुमार शर्मा उपमहानिरीक्षक11 एनडीआरएफ वाराणसी के निर्देशन में उप जिलाधिकारी पंकज दीक्षित की उपस्थिति में एनडीआरएफ की टीम ने बाढ़ आपदा से निपटने का प्रशिक्षण दिया।जिसमें उपस्थित इंस्पेक्टर अजय सिंह ने जल बचाओ तकनीक व इंप्रोवाइज्ड फ्लोटिंग डिवाइस, कोमल ऊतकों की चोटें,रक्तस्राव को नियंत्रित करें,सांप का काटना व पीएचटी, इम्प्रोवाइज्ड स्ट्रेचर , आग लगने पर अग्निशामक यंत्र चलाना, दामिनी एप सचेत एप के बारे में जानकारी, आपातकालीन कदम और गैर आपातकालीन कदम, सीपीआर,एफबीओ,बाढ़ की स्थिति पर पशु प्रबंधन आदि बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी इस कार्यक्रम में तहसीलदार अजय कुमार अपर तहसीलदार अल्पीका वर्मा, नायब तहसीलदार बी डी अध्यक्ष बार एसोसिएशन कैसरगंज वेद प्रकाश सिंह महामंत्री पंकज श्रीवास्तव अधिवक्ता संतोष सिंह शिवम सिंह हरिराम योगेश मिश्रा,राजस्व निरीक्षक छत्रपाल सिंह, प्रेम लाल शुक्ला ,वाहिद कमाल,लेखपाल ग्राम प्रधान तहसील अन्य कर्मचारी व क्षेत्र के लोग काफी संख्या में मौजूद रहें।