नीरज श्रीवास्तव
सीतापुर!
स्व.सिद्धार्थ मेहरोत्रा मेमोरियल क्रिकेट लीग 2023 का फ़ाइनल मैच बिसवां रेड एवम बिसवां ग्रीन के बीच खेला गया।बिसवां रेड ने बिसवां ग्रीन को शानदार 80 रनों से हराकर ट्रॉफी पर जमाया कब्ज़ा।
नगर के प्रसिद्ध व प्राचीन सेठ जय दयाल इंटर कॉलेज के क्रीडांगन पर खेले गए शानदार फाइनल मैच का नजारा दर्शकों को देखने को मिला।
कार्यक्रम संयोजक शिवि मेहरोत्रा ने विनर टीम के कप्तान को ट्राफी प्रदान कर शुभकामनायें दी।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बिसवां के अध्यक्ष धर्मेन्द्र जायसवाल ने फाइनल मैच की दोनों टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए बधाइयां प्रेषित की।
कार्यक्रम का संचालन कवि व शिक्षक आनन्द खत्री ने किया।
टूर्नामेंट के संरक्षक व वरिष्ठ भाजपा नेता महेश चंद्र मेहरोत्रा बबुआ जी ने विनर टीम को 1500 रूपये का नगद पुरस्कार प्रदान करते हुए टीम के खिलाडिय़ों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम संयोजक शिवि मेहरोत्रा ने कहा कि जो नगर के वरिष्ठ खिलाडी हैं वह आने वाली युवा पीढ़ी को खेल के प्रति जागरुक व प्रेरित करें।
खेले गए फ़ाइनल मैच में बिसवां रेड के कप्तान शैखू ने टाॅस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। बिसवां रेड के खिलाडिय़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 14 ओवर में 8 विकेट खोकर बहुत बड़ा स्कोर खड़ा करते हुए 214 रन बनाये,जिसके जवाब में बिसवां ग्रीन की टीम 13.5 ओवर में मात्र 134 रन ही बना पायी।
मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार तनहर एवम मैन आफ द मैच का पुरस्कार पहले मैच मेंआमिर,दूसरे मे शादाब,तीसरे मे तनहर व फाइनल मे सोईद को मिला।
कमेंटेटर की भूमिका नैय्यर शकेब व शमीम,एम्पायर की भूमिका अपूर्व मेहरोत्रा,जावेद व शुऐब तथा कैमरामैन की भूमिका कपिल वर्मा ने निभाई। टूर्नामेंट के फ़ाइनल व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में अनूप भल्ला,रवीन्द्र वर्मा, महेश मौर्य, सफीउद्दीन सहित नगर के खेल प्रेमी व सम्मानित नागरिकगण उपस्थित रहे।