November 25, 2024
download
अमेठी।
जिन व्यक्तियों का आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नही करता है, ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ा रूख अपनाते हुये जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मिश्र ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये उन्हें जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है। जिला मजिस्ट्रेट ने जिन 04 अभियुक्तों को जिला बदर किया है उनमें विपिन सिंह पुत्र राम अभिलाख निवासी ग्राम गढ़ी लालशाह मजरे जनापुर थाना जामों, शिवम तिवारी उर्फ सत्यम तिवारी पुत्र उमाकांत तिवारी निवासी ग्राम ओदरा गिरधर मिश्र मजरे रतापुर थाना रामगंज, अंकित सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी ग्राम दुवरिया थाना मुसाफिरखाना, अकबाल पुत्र गफ्फार निवासी ग्राम तकिया बदलगढ़ मजरे अहमदपुर थाना बाजारशुकुल जनपद अमेठी के नाम शामिल हैं, को आदेशित तिथि से 6 माह की अवधि के लिए जनपद की सीमा से निष्कासित (जिला बदर) किया गया है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय गुण्डा तत्व एवं आपराधिक कार्य में संलिप्त लोगों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं, जनपद के किसी भी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कोई भी असामाजिक तत्वों द्वारा यदि लोकशांति व लोक सुरक्षा को भंग करने का प्रयास किया जाएगा तो उसके विरुद्ध तत्काल निरोधात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु पुलिस को कड़े निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *