बुलंदशह:
जहांगीराबाद नगर के अहार रोड स्थित नायरा एनर्जी से सम्बद्ध उमेश एंड कंपनी के पेट्रोल पंप पर शुक्रवार को क्वालिटी टेस्ट कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प मे कम्पनी से आये बुलन्दशहर के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी वैभव त्यागी ने दर्जनो ग्राहको के सामने पेट्रोल और डीजल की गुणवत्ता की जांच की और उन्हे इसके मानको के बारे मे भी समझाया।
शुक्रवार को उमेश एंड कम्पनी के पेट्रोल पम्प पर गुणवत्ता जांच कैम्प मे पेट्रोल व डीजल की डेंसिटी व तापमान की जांच की गई। क्षेत्रीय विपणन अधिकारी वैभव त्यागी द्वारा ग्राहको के सामने ही पैट्रोल-डीजल की जांच की। जांच मे तेल की डेंसिटी व तापमान मानक पुस्तिका मे अंकित मानक के अनुरूप ही आया। विपणन अधिकारी वैभव त्यागी ने बताया की उनकी कम्पनी बाकि कम्पनियो से बेहतर सुविधा अपने ग्राहको को देने के उद्देश्य से आगे बढ़ रही है। यदि कोई भी ग्राहक चाहे तो गुणवत्ता व नाप को लेकर अपनी संतुष्टि उनके किसी भी पम्प पर कर सकता है। वही उमेश एंड कम्पनी के संचालक उमेश वार्ष्णेय व हिमांशु वार्ष्णेय ने बताया की कई दशको से उनका परिवार अपने ग्राहको को गुणवत्तापूर्ण पैट्रोल- डीज़ल अपने ग्राहको को उपलब्ध करवा रहा है। उनका एकमात्र उद्देश्य ग्राहको को बेहतर सुविधा प्रदान कर उनकी सन्तुष्टि करना है।