कोंच। सर्व शिक्षा अभियान के तहत सत्र 2023-24 में नामांकन कराने के लिए मास्साब को दायित्व दिया गया है कि वे घर घर जाकर ऐसे छात्रों को ढूंढेंगे जो स्कूल नहीं जाते हैं। उन बच्चों के अभिभावकों को मास्साब पढ़ाई लिखाई का महत्व समझा कर बच्चों का नामांकन स्कूल में कराने के लिए प्रेरित करेंगे।
परिषदीय विद्यालयों की शिक्षण व्यवस्था को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी कोंच रंगनाथ ने शिक्षकों के साथ बैठक की और समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत शिक्षण व्यवस्था की समीक्षा कर उन्हें जरूरी निर्देश दिए। बीआरसी कार्यालय पर आयोजित इस बैठक में वर्ष 2023-24 के नए प्रवेश को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि घर घर जाकर ऐसे बच्चों का चिन्हांकन करें जो स्कूल नहीं आ रहे हैं। उन्हें स्कूल भेजने के लिए उनके अभिभावकों को प्रेरित करें। बीईओ ने सरकार की कन्या सुमंगला योजना की स्थिति की भी समीक्षा की, टीचर्स को निर्देश दिए गए कि अधिक से अधिक आवेदन भरवाकर योजना का लाभ कन्याओं को दिलवाया जाए। इस दौरान फिरोज खान, शैलेन्द्र मिश्रा, रंजन गोस्वामी, शैलेंद्र निरंजन बबले, सुशीला, पंकज झा, संध्या कुमारी, रामबिहारी, जीतू गुप्ता, धर्मेंद्र बबेले आदि मौजूद रहे।