उरई। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन सौरभ कुमार ने बताया कि 17 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा पखबाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत शुक्रवार 28 जुलाई को नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन परिवहन कार्यालय परिसर में किया गया।
सौरभ कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन, सिपाही लाल प्रधान सहायक, जितेन्द्र कुमार वरिष्ठ सहायक, विमलेश द्विवेदी वरिष्ठ सहायक, अजय कुमार गौतम वरिष्ठ सहायक, अजय वर्मा कनिष्ठ सहायक, मुलायम सिंह यादव कनिष्ठ सहायक आदि उपस्थित रहे। सौरभ कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) ने उपस्थित वाहन चालकों व चालक लाइसेंस के आवेदकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन केवल प्रवर्तन कार्यवाही से बचने के लिये ही नहीं बल्कि जीवन रक्षा के लिये करें। वाहन चालकों के निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक आर पी सिंह व संजय कुमार, नेत्र परीक्षण अधिकारी व सहयोगी सर्वेश, स्टाफ नर्स द्वारा 48 वाहन चालकों/चालक लाइसेंस के आवेदकों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमें 5 वाहन चालकों की नेत्र ज्योति कम पायी गयी। उन्हें चश्मा लगाने व जिला चिकित्सालय से सम्पर्क स्थापित कर जांच कराने की सलाह दी गई।