November 25, 2024
Screenshot_20230727_160841_Google
राजेश पाण्डेय, पहल टुडे
मऊ: जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए रमेश काका कुल 45 लाख 84 हजार की संपत्ति को कुर्क करने के आदेश जारी किए। जिसमें रमेश सिंह उर्फ काका पुत्र स्वर्गीय रामवृक्ष सिंह निवासी कैथवली थाना सराय लखंसी जनपद मऊ द्वारा अपराध से अर्जित धन से अपने समधी मनोज सिंह पुत्र लल्लन सिंह निवासी कैथवली मऊ/स्थाई पता ग्राम गौरा थाना सादात जनपद गाजीपुर के नाम पर स्कॉर्पियो नंबर यू0पी0 54 जेड0 7702 जिसकी वर्तमान अनुमानित कीमत 648000 है। रमेश सिंह उर्फ काका द्वारा अवैध धन से अर्जित धनराशि से अपने साले लल्लन सिंह पुत्र शिव बचन सिंह निवासी पिंडोहरी थाना हलधरपुर के नाम पर वाहन संख्या यूपी 54 वाई 7702 स्कॉर्पियो मोटर कार महिंद्रा एंड महिंद्रा जिसकी अनुमानित कीमत 797000 है। रमेश सिंह काका द्वारा ही अवैध ढंग से अर्जित धनराशि से अपने साले लल्लन सिंह के बेटे दिलीप सिंह निवासी पिंडोहरी थाना हलधरपुर के नाम से भारी वाहन जे0सी0बी0 इंडिया निर्माण उपकरण नंबर यू0पी0 54 ए0टी0 5339 क्रय किया गया है, जिसकी वर्तमान अनुमान कीमत 2848000 है। लाल बिहारी मोदनवाल उर्फ सिंटू पुत्र राजू उर्फ राजकुमार मोदनवाल सा0 कस्बा बड़हलगंज मोहल्ला नई हनुमानगढ़ी थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर के नाम पर वाहन संख्या यूपी 45 एफ 8386 महिंद्रा स्कार्पियो क्राय की गई है जिसकी वर्तमान अनुमानित कीमत 170000 है। धर्मेंद्र यादव उर्फ मुलायम यादव पुत्र बिरजू यादव सा0 इब्राहिमाबाद थाना मधुबन जनपद मऊ के नाम पर यूपी 54 एएफ 0823 टीवीएस अपाची आरटीआर 180 मोटरसाइकिल क्रय की गई है जिसकी अनुमानित मूल्य 63000 एवं वाहन संख्या यूपी 54 जे 6801 हीरो होंडा पैशन प्रो क्रय किया गया है जिसकी अनुमानित मूल्य13000 है। बबलू यादव पुत्र उमाशंकर यादव स0 धर्मपुर विशुनपुर देलहूकापुर थाना मधुबन जनपद मऊ के नाम पर यूपी 54 एएफ 4578 होंडा सीबी शाइन मोटरसाइकिल क्रय किया गया है जिसकी वर्तमान अनुमानित कीमत 45000 है को कुर्क करने के आदेश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। इन अभियुक्तों द्वारा अपराध करके अवैध धन अर्जित कर इन वाहनों को क्रय किया गया था इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *