
भदोही। जिले का 32वां स्थापना दिवस सोशल विजन फाउंडेशन द्वारा स्टेशन रोड स्थित एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में आयोजित हमार भदोही कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, विधायक दीनानाथ भास्कर, ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे, मडियाहूं विधायक डा आरके पटेल, जिलाधिकारी शैलेश कुमार, पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक, अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य, अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल, कुलदीप वाटल चेयरमैन सीईपीसी मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविंद शुक्ला, फिल्म अभिनेता जमील खान, वरिष्ठ कोषाधिकारी बृजेश सिंह सहित कई गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए कहा जिले के विकास के लिए सभी संकल्पित जो भी जरूरी अवस्थापना सुविधा है उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। विधायक दीनानाथ भास्कर ने जनपद के उपलब्धियों और विकास के सफर पर विस्तृत रूप से बताया कि कितने संघर्ष के बाद भदोही जिला बना।
ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे और विधायक डॉ आरके पटेल ने कहा कि जिले में बहुत सारे कार्य मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वीकृत किया गया और जो भी कार्य आप लोगो द्वारा जानकारी में लाया जाएगा उसे पूरा किया जाएगा। भदोही निवासी प्रसिद्ध अभिनेता जमील खान ने कहा जब पढ़ाई करते थे तब के भदोही ने और अब के भदोही ने काफी विकास किया। पहले पढ़ने के लिए बाहर जाना पड़ा था। सकरी गली हुआ करती थी इसके लिए सरकारी और व्यक्तिगत स्तर पर भी प्रयास जरूरी है। डीएम शैलेश कुमार ने हमार भदोही में आने पर बहुत खुशी जताई। यह अपने आप में एक अनूठा सा कार्यक्रम है जिसमें जनप्रतिनिधि प्रशासन मीडिया एक्सपोर्टर सभी लोग एक मंच पर आकर अपने-अपने जिले के विकास के लिए अपने विचार साझा करते हैं। डीएम ने कहा भदोही किसी पहचान का मोहताज नहीं है। कहा जब भी परीक्षाओं की तैयारी के दौरान उनके गृह जनपद हरदोई का नाम आता था लोग उसे भदोही समझ लेते थे हरदोई के हमरा से उनका हमार भदोही का सफर तय किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने कहा जिले के लोग काफी अच्छे है यहां के बहुत से लोग खेल में और अभिनय में अपना नाम देश भर में रोशन कर रहे है। कुलदीप वाटल कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के चेयरमैन ने कहा यहां सितम्बर में अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला लगाया जाएगा एक्सपो मार्ट यहां के अवस्थापना सुविधा में सुधार हुआ है भदोही जनपद के विकास के लिए जो भी प्रयास होगा किया जाएगा। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल,अपर जिलाधिकारी वीरेंद्र मौर्य, जिला कोषाधिकारी बृजेश सिंह संतोष गुप्ता एडवोकेट हाइ कोर्ट ने संबोधित किया। इस अवसर पर डॉ अश्विनी मौर्य, असलम महबूब, पीयूष बरनवाल, संजय गुप्ता, पंकज बरनवाल, साध्वी राजलक्ष्मी मंडा, सपा पूर्व जिलाध्यक्ष विकास यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुनीता यादव, अशफ़ाक़ अंसारी, इस्तियाक खां अच्छू, आरिफ खान, स्नेह लता श्रीवास्तव, विनीत बरनवाल, बंशीधर गुप्ता, संदेश योगी, सपना दुबे सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले चिकित्सकों और हाईस्कूल-इंटरमीडिएट के टॉपर छात्रों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इंटर के टॉपर शाश्वत मिश्र और हाइस्कूल सीबीएसई की टॉपर रिया गुप्ता और महादेव प्रजापति तथा भदोही के विकास के लिए संकलित राजमाता मंदा को सम्मानित किया गया ।