November 24, 2024
IMG-20230725-WA0231
भदोही। मुख्य सचिव के आदेश व एसपी डॉ.अनिल कुमार के निर्देश पर “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” के तहत यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
मंगलवार को एआरटीओ तथा यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा एक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एआरटीओ व यातायात पुलिसकर्मियों ने मौजूद छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया गया कि
मॉडिफाई साइलेंसर, काली फिल्म, हुटर, सायरन व प्रेशर हार्न के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके प्रति वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्रवाई भी की जा रही है। इसी कड़ी में विद्यालय में यह जागरूक कार्यक्रम आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम की बसों के लाइट, इंडिकेटर, वाईपर आदि की चेकिंग की जा रही है। वाहनों पर रेट्रोरिफ्लेक्टर लगाएं जा रहें हैं। यातायात नियमों की जानकारी के लिए पम्पलेट वितरित किया जा रहा। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय सीटबेल्ट व हेलमेट का अनिवार्य रुप से प्रयोग करें। नहीं तो प्रवर्तन की कार्रवाई के क्रम में चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते जुर्माना की वसूली की जाएगी। वहीं चेकिंग अभियान में यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा कुल-154 वाहनों का चालान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *