ऊंचाहार। रायबरेली। बाबूगंज बाजार स्थित हार्डवेयर दुकानदार पर युवती ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।
गांव निवासी युवती का कहना है कि गत 22 जुलाई को वह बाबूगंज बाजार स्थित हार्डवेयर दुकानदार से पानी टंकी के वायरिंग का सामान खरीदा था। दुकानदार द्वारा अतिरिक्त अनुपयोगी सामान भी दे दिया था। सोमवार को युवती जब अनुपयोगी सामान वापस करने आई तो दुकानदार ने सामान लेने से मना कर दिया। जिसके बाद युवती ने कंजूमर कोर्ट में मामले की शिकायत की। युवती के पुलिस को फोन करने के बाद दुकानदार ने सामान तो वापस ले लिया। लेकिन पैसे नहीं वापस कर रहा था। दबाव बनाने पर युवक ने युवती का हाथ पकड़कर उसे कमरे के अंदर खींच ले गया। विरोध करने व चीखने चिल्लाने पर युवक द्वारा युवती के साथ मारपीट भी की गई। मंगलवार को पीड़िता ने कोतवाली में नामजद तहरीर देकर दुकानदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि यूपी की तहरीर पर बाबूगंज बाजार स्थित हार्डवेयर दुकानदार विकास यादव के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।