सफर के दौरान सभी को कार में अच्छी क्वालिटी का म्यूजिक सुनना पसंद होता है। कई कारों में सामान्य तो कुछ में काफी बेहतर म्यूजिक सिस्टम दिया जाता है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि किन कारों में कंपनियों की ओर से बेहतर म्यूजिक सिस्टम को ऑफर किया जाता है।
मारुति सियाज
मारुति की ओर से मिड साइज सेडान के तौर पर सियाज को ऑफर किया जाता है। इस कार में कंपनी की ओर से स्मार्ट प्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाता है। इस कार में इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इनबिल्ट नेविगेशन सिस्टम, स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी के लिए मिरर लिंक, वॉयस कमांड सिस्टम, चार स्पीकर, दो ट्विटर और यूएसबी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं।
फॉक्सवैगन वर्टुस
जर्मन कार निर्माता फॉक्सवैगन वर्टुस भी बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम के साथ ऑफर की जाती है। इसमें आठ स्पीकर के अलावा वायरलैस एप कनेक्ट, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो के साथ बड़ी स्क्रीन दी जाती है।
स्कोडा स्लाविया
स्कोडा की स्लाविया में भी अच्छा म्यूजिक सिस्टम दिया जाता है। इस कार में 17.7 सेमी और 20.32 सेमी की टचस्क्रीन के साथ ही एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, चार स्पीकर और चार ट्विटर को दिया जाता है।
ह्यूंदै वर्ना
ह्यूंदै की वर्ना भी इस सेगमेंट में बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम के साथ आती है। इस कार में एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, स्पीकर और ट्विटर के साथ कई और फीचर दिए जाते हैं। इस कार के दो वैरिएंट्स में बोस का म्यूजिक सिस्टम भी ऑफर किया जाता है। जिससे कार में सफर के दौरान म्यूजिक सुनने का मजा दोगुना हो जाता है।
होंडा सिटी
होंडा की सिटी में भी कंपनी की ओर से म्यूजिक सिस्टम दिया जाता है। इसमें 20.3 सेमी का एडवांस टचस्क्रीन ऑडियो सिस्टम मिलता है। जिसमें एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, स्मार्टफोन एप से कनेक्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम, आठ स्पीकर का सराउंड साउंड सिस्टम सिटी में दिया जाता है।