November 21, 2024
yogi ji
मुख्‍यमंत्री युवा स्‍व-रोजगार अंर्तगत ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू।
गाजीपुर! उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र ने बताया है कि जनपद के इच्छुक युवक/युवतियों/भावी उद्यमियों को सूचित किया है कि उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना(एम0वाई0एस0वाई0) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 का लक्ष्य प्राप्त हो गया है, जिसके अन्तर्गत ऋण प्राप्त कर अपना उद्यम(विनिर्माण/सेवा) स्थापित किया जा सकता है। इसके लिए आवेदन पत्र वेबसाइट  पर लक्ष्य पूर्ति तक आन लाइन किया जा सकता है। आन लाइन आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे- आधार कार्ड, बैंक पासबुक, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र प्रोजेक्ट रिपोर्ट एवं 10 रूपये के स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र इस आश्य का कि इसके पूर्व केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित ऋण परक योजना में उपादान का लाभ प्राप्त नही किया गया है। योजनान्तर्गत आवेदक की आयु 01.04.2023 को न्यून्तम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष तक तथा न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल अथवा समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। वह किसी बैंक अथवा वित्तीय संस्था का डिफाल्टर न हो। योजनान्तर्गत उद्योग क्षेत्र की रू0 25.00 लाख तक की कुल परियोजना लागत की सूक्ष्म इकाईयों तथा सेवा क्षेत्र की रू0 10.00 लाख तक की कुल परियोजना लागत की सूक्ष्म इकाईयों की स्थापना हेतु कुल परियोजना लागत का 25 प्रतिशत की दर से उद्योग क्षेत्र हेतु अधिकतम 6.25 लाख तथा सेवा क्षेत्र हेतु अधिकतम 2.50 लाख की सीमा तक मार्जिंनमनी (सब्सिडी) उपलब्ध कराया जायेगा, जो इकाई के दो वर्ष तक सफलतापूर्वक संचालन के उपरान्त अनुदान के रूप में प्राप्त हो जायेगा। विशेष जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस मे कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र गाजीपुर में सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *