December 4, 2023
बस के पहिए का धुरा टूटा- चीख पुकार
पहल टुडे न्यूज़
नवाबगंज फर्रुखाबाद
बस के आगे के पहिए का धुरा टूट जाने से बस में बैठी सवारियां सीटों से उछलकर एक दूसरे के ऊपर गिरकर चीख पुकार करने लगी।
फर्रुखाबाद से एक रोडबेज बस सवारियों को लेकर एटा जा रही थी। सुबह लगभग 6 बजे चालक ने नवाबगंज चौराहे से बस को मंझना रोड़ पर बढ़ाया। उसी समय मंझना रोड पर ब्रह्मदेव आश्रम के निकट बस के आगे के पहिए का धुरा टूट गया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। धुरा टूटने से बस में बैठी सवारियां सीटों से उछलकर एक दूसरे के ऊपर गिरकर चीख पुकार करने लगी। लेकिन किसी भी सवारी के कोई चोट नही आई। कुछ देर बाद पीछे से आई दूसरी रोडबेज बस में सवारियां को बैठाकर भेज दिया गया। थाना शमसाबाद के गांव उलियापुर निवासी बस चालक अखिलेश यादव ने बताया कि बस के पहिए का धुरा टूट गया था। किसी भी सवारी के कोई चोट नही आई है। बस में 15 सवारियां बैठी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *