
गाजीपुर। अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गहमर थाना पुलिस टीम ने वांछित चल रहे पच्चीस पच्चीस हजार रुपए के दो इनामियां अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
बताया गया कि उ.प्र. गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 से सम्बन्धित वांछित चल रहे दो इनामियाँ अभियुक्तों आफताब कुरैशी पुत्र स्व. हफीजुल्ला कुरैशी निवासी ग्राम बारा रकबा पर थाना गहमर जनपद गाजीपुर व गुड्डू कुरैशी उर्फ सरफराज पुत्र असलम कुरैशी निवासी बारा रकबा पर थाना गहमर जनपद गाजीपुर को शुक्रवार को बाराकला हाल्ट के समीप से गिरफ्तार किया गया। इनामियां आफताब कुरैशी व गुड्डू कुरैशी पर चार चार अपराधिक मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रामसजन नागर थाना गहमर मय हमराह जनपद गाजीपुर शामिल रहे।