September 20, 2024
लखीमपुर खीरी।उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में दिनांक 23 जुलाई 2023 को शहीद भगत सिंह निस्वार्थ सेवा समिति वा यातायात पुलिस खीरी द्वारा एलआरपी चौराहे पर विभिन्न वाहनों ट्रैक्टर ट्राली,पिकअप,मैजिक,ट्रक,बस आदि को रोककर वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए जिससे रात्रि के समय वाहन चलाते समय रिफ्लेक्टर टेप की मदद से किसी दुर्घटना को रोका जा सके तथा चालकों को वाहन में रिफ्लेक्टर टेप लगाकर चलने के लिए निर्देशित किया गया।वहीं संस्था के संस्थापक अध्यक्ष जसपाल सिंह पाली ने अपनी टीम के साथ वाहन चालको को सीट बेल्ट लगाना हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया इस मौके पर क्षेत्राधिकारी यातायात प्रवीण कुमार व प्रभारी निरीक्षक यातायात चिरंजीव मोहन व संस्था के सहयोगी संजय धीमान अंशुल प्रजापति प्रशांत पांडे आंचल आनंद पांडे सुनील झा आशीष चौबे के साथ कई लोग मौजूद रहे साथ ही यातायात पुलिस की टीम भी मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *