जरवा(बलरामपुर)/श्री गुरु गोरक्षनाथ स्वास्थ्य सेवा की यात्रा की बैठक सीमा क्षेत्र के विकासखंड गैंसड़ी अंतर्गत बसंत लाल स्मारक इंटर कॉलेज बालापुर जरवा में हुई। कार्यक्रम के जिला संयोजक रामकृपाल शुक्ला गुरुजी ने बताया कि जनपद के सहसंयोजक शैलेंद्र कुमार व राधेश्याम वर्मा सहित जनपद के पचपेड़वा गैंसड़ी, हर्रैय्या व शिवपुरा विकास खंड से आए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सेवा यात्रा की रणनीति बनाई।
6 फरवरी को सेवा यात्रा की गाड़ी उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर व स्टूडेंट की टीम सीमा क्षेत्र में आ जाएगी जो सीमा क्षेत्र में ही रात्रि विश्राम करेगी।सुबह 8:00 से शाम 4:00 तक सीमा क्षेत्र के लोगों का निशुल्क जांच व इलाज कर दवा वितरित करते हुए व्याप्त रोग तथा क्षेत्र की जानकारी प्राप्त करेंगे। उसके बाद 9 फरवरी को शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर में मेगा कैंप कर सेवा यात्रा का समापन देवीपाटन पीठाधीश्वर महंत मिथलेश नाथ योगी व अन्य अतिथियों के द्वारा किया जाएगा जो नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन द्वारा संचालित किए जाएंगे।
बैठक में जिला प्रचारक जितेंद्र कुमार, जिला सह कार्यवाहक शैलेंद्र कुमार, जिला सहसंयोजक राधेश्याम वर्मा, सीमा जागरण मंच गैंसड़ी खंड अध्यक्ष विजय गुप्ता, विभाग सेवा प्रमुख श्याम सुंदर, सीमा जागरण मंच उपाध्यक्ष वासुदेव कश्यप, मंत्री नंदलाल गुप्ता, राकेश कुमार तथा दर्जनों एबीवीपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।