वाराणसी । विश्व ज्योति जनसंचार समिति द्वारा युवा दिवस के अवसर पर एक विशेष थाना भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। थाना भ्रमण कराने का मुख्य उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाने और किशोरियों के अंदर का झिझक दूर करने व सशक्त बनाने साथ ही साथ महिला हेल्प डेस्क की जानकारी लेकर महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी विवेक कुमार शुक्ला ने वर्तमान सामाजिक स्थितियों पर चर्चा की और किशोरियों को जागरूक किया। इंस्पेक्टर के के गुप्ता ने विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों (112, 108, 102, 1090, 1098, 1076, 181) की उपयोगिता और इनके इस्तेमाल की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी। मिशन शक्ति प्रभारी शिल्पा सिंह ने “मिशन शक्ति” और “यूपी कॉप” के महत्व और कार्यप्रणाली को किशोरियों के सामने रखा। लक्षी राम चतुर्वेदी ने आवेदन पत्र लिखने की विधि, उसकी प्रक्रिया और दर्ज कराने के तरीके पर जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने समाज में व्याप्त अंधविश्वास और पाखंड पर भी जागरूकता फैलाने का प्रयास किया।
कार्यक्रम में शर्मिला जी ने घटनाओं के दौरान उचित कदम उठाने और सतर्क रहने के उपायों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का समापन विश्व ज्योति जनसंचार समिति के समन्वयक प्रमोद पटेल द्वारा सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन दी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मिसिरपुर, पंडितपुर, खुलासपुर, रमसीपुर, फरीदपुर की दर्जनों किशोरियों ने भाग ली।