April 27, 2024
मथुरा। मुंबई के केमिकल कारोबारी के बेटे को मथुरा के शातिर गिरोह द्वारा कार्बाइड स्क्रैप खरीदने के बहाने यहां बुलाकर दो दिन तक बंधक बनाए रखने और 13.5 लाख रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। कारोबारी के बेटे ने बदमाशों के चंगुल से छूटकर अपनी जान बचाई। पीड़ित ने इस संबंध में एसएसपी व सीएम पोर्टल पर शिकायत की है। फिलहाल बदमाशों की तलाश की जा रही है। वहीं, पुलिस कारोबारी से तहरीर लेने के लिए संपर्क में है। लक्ष्मी बजरंगी यादव ने बताया कि मुंबई में एमआईडीसी इंडस्ट्रियल एरिया तारापुर में राजललिता के नाम से उनकी केमिकल फैक्ट्री है। उनके बेटे दिनेश कुमार यागन के संपर्क में मथुरा के कोसीकलां थाना क्षेत्र के कोटवन इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एमएच प्लास्टिक फैक्ट्री का मालिक बताने वाला मानसिंह बीते अप्रैल माह में संपर्क में आया था। दिनेश के पास वह कार्बाइड स्क्रैप खरीदने के लिए फोन कर रहा था। 17 जुलाई को मानसिंह ने फोन कर माल तैयार होने की बात कही। इस पर दिनेश कोटवन, मथुरा पहुंचा। मानसिंह ने उसे होडल में गोदाम होने की बात कहते हुए वहां बुला लिया। होडल में दिनेश एक होटल में रुका। अगले दिन मानसिंह ने उसको लेने के लिए होटल पर कार भेजी। कार में तीन लोग थे। उन्होंने दिनेश को होटल से कुछ दूर ले जाने के बाद दूसरी कार सवार छह लोगों को सौंप दिया। उन्होंने उसे बंधक बना लिया और किसी अज्ञात गांव ले गए। वहां दो दिन तक एक घर में बंधक बनाकर रखा। इस दौरान दिनेश के मोबाइल से दो लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद साढ़े पांच लाख रुपये का बिल भेजकर और रुपये डलवा लिए। 19 जुलाई की सुबह दिनेश से जबरन फोन कराकर अधिक माल खरीदने के बहाने छह लाख रुपये और मंगवा लिए। यह रकम मानसिंह खुद दिल्ली अंगड़िया जाकर लाया। 20 जुलाई की दिनेश किसी प्रकार बदमाशों को चकमा देकर दिल्ली स्थित रिश्तेदारों के घर पहुंचा। लक्ष्मी बजरंगी यादव ने बताया कि दिनेश अपने साथ हुई वारदात से इतना खौफ में है कि उसे फोन की घंटी सुनकर भी डर लग रहा है। इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है। साथ ही एसएसपी से फोन पर वार्ता कर जानकारी दी गई है। एसएसपी द्वारा कार्रवाई का भरोसा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *