सासनी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गुरूवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं को विशेष जांच सेवा व उचित परामर्श प्रदान दिया गया।
बता दें कि जच्चा-बच्चा के सुरक्षा के लिए गर्भावस्था के दौरान प्रसव पूर्व जांच कराना आवश्यक है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत योग्य महिला चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गयी। साथ ही उच्च जोखिम गर्भधारण महिलाओं की पहचान कर उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया। मौके पर डॉ श्रीमती रुचि कमल ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ उन्हें बेहतर परामर्श देना है। उन्होंने बताया कि अत्यधिक रक्तस्त्राव से महिला की जान जाने की संभावना सबसे अधिक होती है। प्रसव पूर्व जांच में यदि खून की कमी होती है तब ऐसी महिलाओं को आयरन की गोली के साथ पोषक पदार्थों के सेवन के विषय में सलाह भी दी जाती है। शिविर में न्यूट्रोफिल की निर्धारित मात्रा आदि के लिए एक सौ चार महिलाओं के रक्त के नमूने लिए गये। वहीं करीब सरसठ महिलाओं को अल्ट्रासाउंड की सलाह दी। इस दौरान स्टाफ नर्स के रूप में श्रीमती उमा सेंगर सीमा तथा एफडब्ल्यूसी शशि रानी, और फैमिली फेलैनिक कंसीलर एफडब्ल्यूसी शशी रानी मौजूद रहे।