नई दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। चालान नहीं काटने के एवज में रिश्वत लेते हुए पुलिसकर्मी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस रविवार को हरकत में आ गई।
अधिकारियों ने आरोपी ट्रैफिक पुलिसकर्मी महेश चंद्र को निलंबित कर जांच के आदेश दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो नई दिल्ली इलाके का है और एक महीने पुराना है। जानकारी के अनुसार, कोरियन नागरिक ने यह वीडियो बनाई है।
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर कोरियन नागरिक पर कई हजार रुपये का जुर्माना लगा। ट्रैफिक पुलिसकर्मी चालान काटने के बजाय 5000 रुपये लेकर विदेशी नागरिक से हाथ मिलाकर मौके से चला गया।
रविवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी। उसके बाद पुलिस हरकत में आई। बताया जा रहा है कि यह कोरियन नागरिक इस तरह की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालता रहता है।