गाजीपुर – मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प व न्यायालय शुल्क पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार/जनपद के प्रभारी मंत्री रवीन्द्र जायसवाल की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर सन्दर्भो का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किये जाने के सम्बन्ध में अधिकारियों संग समीक्षा बैठक लो0नि0वि0 के गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुआ। बैठक में उन्होने समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तहसील दिवस, थाना दिवस एवं आई जी आर एस पोर्टल पर प्राप्त कोई भी शिकायत पत्र डिफालटर न होने पाये। इसकी समीक्षा सीधे शासन स्तर से की जाती है। शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण करते हुए अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता से वार्ता कर सहमति प्राप्त करेगे। उन्होने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा आई0जी0आर0एस प्रणाली को अधिक प्रभावी एवं समुष्टिपरक बनाये जाने हेतु निर्देश दिया गया है। उन्होने उपस्थित अधिकारियों को पोर्टल पर प्राप्त शिकायतो को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होने जनपद में कानून व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया। बैठक मे राज्य सभा सांसद डा0 संगीता बलवंत, एम एल सी विशाल सिंह चंचल, जिलाध्यक्ष भाजपा सूनील सिंह, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक डा0 ईरज राजा, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 दिनेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, पुलिस अधीक्षक शहरी/ग्रामीण, समस्त उपजिलाधिकारी, अधिकारीगण उपस्थित रहे।