भदोही। पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर आरपी सिंह की पदोन्नति हो गई। डीआईजी से वे अब पुलिस महानिरीक्षक के पद पर प्रोन्नत हुए हैं। शुक्रवार को अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी ने उनके वर्दी पर प्रतीक चिह्न लगाकर बधाई दी। पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर आरपी सिंह को नई जिम्मेदारी मिली। पुलिस महानिरीक्षक के पद पर प्रोन्नत होने के उपलक्ष्य में आरपी सिंह आज अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया के कार्यालय में पहुंचे।
जहां पर अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया ने पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर आरपी सिंह को प्रोन्नत होकर पुलिस महानिरीक्षक होने के उपलक्ष्य में उनके कंधे पर नई जिम्मेदारियों का प्रतीक चिह्न लगाया। उन्होंने उत्कृष्ट कार्यो के लिए आरपी सिंह को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।