बिजनौर । कोतवाली शहर पुलिस ने 03 अभियुक्तों को चोरी की गयी मोटरसाइकिल व चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त एक अन्य मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर उनका संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। एक जनवरी 2025 को जकीउद्दीन पुत्र रशीद उद्दीन निवासी मौहल्ला काजीपाडा थाना बिजनौर ने तहरीर दी कि 25 दिसंबर 2024 को शाम के समय चर्च के बाहर से अज्ञात चोर उसकी मोटरसाइकिल ग्लैमर चोरी करके ले गए, इस सम्बंध में पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत किया । गुरुवार को कोतवाली शहर पुलिस द्वारा अभियुक्तगण नीरज पुत्र अशोक व हरिश पुत्र राजेन्द्र ,संजीत पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम गुजरपुर जसपाल थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर को चोरी की मोटर साईकिल ग्लैमर सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अन्य मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे भी बरामद की गयी। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुरेशपाल सिंह ,हैड कांस्टेबल अमित कुमार ,कास्टेबल मोहित कुमार, दीपक कुमार , अरुण कुमार, अक्षय कुमार संदीप कुमार व गौरव कुमार आदि शामिल रहे ।