
गाजियाबाद। प्रतिदिन की तरह जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा अपर जिलाधिकारी कार्यालय, कलैक्ट्रेट में जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रणविजय सिंह और अपर जिलाधिकारी भू0/रा0 श्री सौरभ भट्ट उपस्थित रहे। जिलाधिकारी महोदय द्वारा लगातार अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है कि जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों/आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए निस्तारण किया जाएं, इस सम्बंध में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिशा-निर्देश दिये गये हैं कि जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान किया जाएं। जनसुनवाई के दौरान किसानों, संस्थाओं, निकायों के गणमान्य नागरिकों के द्वारा अपनी शिकायतें/ आवेदन जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित किये गये।