लालगंज। रायबरेली।आधुनिक रेल डिब्बा कारखाने में भारतीय मजदूर संघ का 69 स्थापना दिवस बहुत ही धूम धाम से मनाया गया । मुख्य अतिथि के रूप में आए ओम नारायण प्रचारक संघ,लायक सिंह प्रांतीय समग्र ग्राम विकास संघ ,रायबरेली जिले के भारतीय मजदूर संघ के संरक्षक एवम कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नागेश सिंह,भारतीय मजदूर संघ के पूर्व जिला मंत्री आर डी सिंह,आदि लोगों ने बारी बारी से अपने अपने विचार रखे वही एमसीएफ़ मजदूर संघ के अध्यक्ष आदर्श सिंह बघेल ने बताया कि बीएमएस की स्थापना मात्र 15 श्रमिक बंधुओं को लेकर हुई थी लेकिन आज यह अब भारत ही नही विश्व का सबसे बड़ा मज़दूर संगठन बनकर संगठित व असंगठित मज़दूरो के हितों के लिये अग्रणी भूमिका निभा रहा है। रेलकोच मज़दूर संघ के महामंत्री सुशील गुप्ता ने बताया कि बीएमएस की स्थापना श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी ने 23 जुलाई 1955 को भोपाल में की थी। उन्होंने बताया कि बीएमएस ही एक मात्र ऐसा संगठन है जो अपने स्थापना काल से लेकर आज तक 68 साल का कार्यकाल निर्विवाद अबाध गति से विकास करते हुए देश का सबसे बड़ा श्रम संगठन बन कर भारत के श्रमिको का प्रतिनिधित्व विश्व स्तर आईएलओ जेनेवा में भी कर रहा है। कार्यक्रम के अंत में सुपरवाइजर क्लब के पास वृक्षारोपण भी किया गया इस मौके पर जितेन्द्र सिंह, राजेन्द्र यादव ,धर्मेन्द्र यादव, भास्कर भट्ट ,सचिन साहू ,जितेन्द्र सिंह चंदेल, राकेश कुमार, गिरिराज सैनी ,राहुल कुमार, प्रणव कुमार ,राजेश पाल ,कुणाल रोशन ,रामसन अग्रहरी ,कपिल, मनीष कुमार ,राजेश सोनी आदि लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश सोनी द्वारा किया गया