अन्नपूर्णा निराश्रित आश्रम का भूमि पूजन समारोह हुआ संपन्न 

0 minutes, 1 second Read
ललितपुर- अन्नपूर्णा सेवा संघ ललितपुर द्वारा  लगभग 9 वर्षों से जिला अस्पताल परिसर में अन्नपूर्णा भोजनशाला चलाई जा रही है इसके अतिरिक्त अन्नपूर्णा एंबुलेंस सेवा ,अन्नपूर्णा ऑक्सीजन बैंक, अन्नपूर्णा क्लॉथ बैंक, अन्नपूर्णा नेकी की दीवार, अन्नपूर्णा शव वाहन सेवा भी अन्नपूर्णा संस्था द्वारा संचालित की जा रही है अब अन्नपूर्णा ने अपने सातवें प्रकल्प के शुभारंभ की नींव डाल दी जिसमें अन्नपूर्णा निराश्रित आश्रम के भूमि पूजन समारोह मुख्य अतिथि  अपर जिला जज  लोकेश कुमार एवं क्षेत्राधिकारी  अभय नारायण राय के मुख्य सानिध्य में तथा नेहरू नगर पार्षद श्री सोहन सिंह यादव सोनू की उपस्थिति में संपन्न हुआ। अपर जिला जज लोकेश कुमार ने सर्वप्रथम भूमि प्रदाता  अरविंद कुमार जैन श्रीमती मनोरमा जैन अमित प्रिय श्रीमती अलका जैन कुमारी अनु जैन अंश जैन अरविंद ऑप्टिकल्स परिवार द्वारा स्वर्गीय डॉक्टर पूरन चंद जी जैन की स्मृति में प्रदत्त की गई जमीन के लिए उनको सॉल् पहनाकर एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया तथा दूसरे भूमि पर प्रदाता सेठ कपूर चंद्र जैन लागौन चंपालाल, शिखरचंद ,प्रदुमन कुमार ,लागौन वाले परिवार का जिन्होंने स्वर्गीय  गुलाबचंद बाबूलाल प्यारेलाल नरेंद्र कुमार एवं डॉक्टर सुखलाल की पुण्य स्मृति में प्रदत्त जमीन के लिए माला पहनाकर एवं सोल उड़ाकर सम्मान किया।
 मुख्य अतिथि  अपर जिला जय  लोकेश कुमार  ने भूमि पूजन उपरांत कहा की अन्नपूर्णा संस्था निरंतर अच्छा कार्य कर रही है सबसे बड़ी खासियत है कि यह संस्था बिना किसी भेदभाव के सभी जरूरतमंदों के प्रति नेक कार्य कर रही है जिस वजह से मैं भी इस संस्था में जुड़ा ।
विशिष्ट अतिथि  अभय नारायण राय क्षेत्राधिकारी ने कहा की ललितपुर सेवा के क्षेत्र में बहुत आगे है तथा मानव सेवा में अन्नपूर्णा संस्था ने एक मिसाल कायम की है तथा भोजनशाला एंबुलेंस ऑक्सीजन बैंक आदि इतने सारे प्रकल्प एक साथ संचालित करना उनके नेक नियति को दर्शाता है ।
पार्षद सोनू यादव ने कहा की नेहरू नगर में अन्नपूर्णा आश्रम में जो भी आवश्यकता होगी उनके साथ वह कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे तथा अन्नपूर्णा के पदाधिकारी श्री नरेंद्र यादव फौजी ने बताया कि अन्नपूर्णा निराश्रित आश्रम उन जरूरतमंदों के लिए कार्य करेगा जो बेघर है तथा मानसिक रूप से कमजोर है तथा अपनी बात भी किसी से कहने में सक्षम नहीं है ऐसे लोगो की सेवा करना उनका परम कर्तव्य है तथा अन्नपूर्णा सेवा संघ की पदाधिकारी  नरेश गुप्ता ने भूमि प्रदाता दोनों परिवारों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
अन्नपूर्णा सेवा संघ के संरक्षक  बीके अग्रवाल तथा परम शिरोमणि संरक्षक श्रीमती सुषमा भगवान दास साध जी ने एक-एक लाख रुपए की राशि अन्नपूर्णा निराश्रित आश्रम के निर्माण कार्य के लिए प्रदान करने की घोषणा की ।
 जेपी यादव  , डी एस विवेक एवं  राम रतन यादव ने भी 51- 51000 की धनराशि की घोषणा की .
 कपूर चंद लागौन , अनुपम अनोरा ने ₹21000  अमित तिवारी ने ₹11000 श्री कपिल जैन  चंद्रशेखर राठौर  सुबोध शर्मा श्रीमती रवि जैन ने 51 -5100 की धनराशि की घोषणा की तथा अर्जुन  ने ₹501 नगद प्रदान किये। अन्नपूर्णा संस्था ने सभी को माला पहनकर उनका सम्मान किया तथा अपील की गई ऐसे नेक कार्य  के लिए अन्य दानदाता भी अपना सहयोग प्रदान करें जिससे कि इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके तथा अन्नपूर्णा निराश्रित आश्रम का जल्द से जल्द शुभारंभ हो इस अवसर पर  अरुण कुमार मौर्य  अंकित कौशिक   प्रमोद सक्सेना एडवोकेट  राम शरण अग्रवाल  स्वदेश अग्रवाल जगजीत सिंह बॉबी सरदार राम रतन यादव राजीव जैन मर्फी आलोक जैन ,नयन नायक ,आनंद कुशवाहा ,श्रीमती अलका जैन, कुमारी कंचन सिंह, कुमारी साक्षी साध हरिश्चंद्र नामदेव आदर्श रावत अर्चना रावत, हरचरण बाबा आदि ने अपना अमूल योगदान प्रदान किया इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा दीपक नामदेव कन्हैया नामदेव कुंदन पाल कैलाश अग्रवाल सहित कई पत्रकार साथी उपस्थित रहे तथा नेहरू नगर के निवासियों ने अपना भरपूर योगदान दिया

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *