November 22, 2024
download (1)
बीसलपुर:- खेत में तैयार खडी हरी भरी फसल को दबंगों द्वारा ट्रैक्टर से जोतकर फसल को बर्बाद कर दिया था। शिकायत करने पर गाली-गलौज कर मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये। घटना के बाबत पुलिस ने न्यायालय के निर्देश पर चार लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामनगर निवासी श्यामलाल के गांव के समीप खेतो में गेहू की तैयार खडी हरी भरी फसल  खडी थी। गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोग एक फरवरी को अपना ट्रैक्टर लेकर खेत पर जा धमके तथा तैयार खडी फसल को जोतने लगे। अपनी तैयार खडी फसल को जुतता हुआ देखकर श्यामलाल उत्तेजित होकर ट्रैक्टर के सामने जाकर खडा हो गया। तभी दबंगों ने श्यामलाल को पकडकर गाली-गलौजकर मारपीट की तथा पुनः खेत पर जाने पर जान से मारने की धमकी दी है। घटना के बावत पीड़ित युवक ने पुलिस को एक तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की थी लेकिन पुलिस ने उसकी एक नही सुनी। तभी पीड़ित युवक ने पुलिस अधीक्षक के यहां जाकर गुहार लगाई लेकिन कोई न्याय न मिलने पर पीड़ित युवक ने न्यायालय की शरण ली। जहां न्यायालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दियोरिया पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए। पुलिस ने उक्त निर्दशों के अनुपालन में ग्राम रामनगर निवासी जैतराम, छविनाथ, श्रीकृष्ण व देवदत्त के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *