गाजियाबाद/ के क्रिकेट स्टेडियम में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता 12 दिसंबर से 21 दिसंबर 2024 तक आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के निदेशक डॉ अनुज अग्रवाल जी व सहायक निदेशक डॉ धीरज कुमार शर्मा जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्रतियोगिता का आयोजन एचएलएम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है। जिसके आयोजन सचिव डॉ अर्जुन सिंह पवार ( विभाग अध्यक्ष शारीरिक शिक्षा एचएलएम कॉलेज) ने बताया कि इस प्रतियोगिता में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से संबंध 26 महाविद्यालयों की टीम प्रतिभाग करेगी। प्रतियोगिता के पहले दिन ग्राउंड नंबर एक पर रुद्रा कॉलेज मवाना v/s आर.वी कॉलेज दादरी के बीच मैच में आर.वी कॉलेज दादरी विजेता रहा वही दूसरा मैच NAS कॉलेज मेरठ व रुद्रा कॉलेज नैनपुर के बीच खेला गया जिसमें NAS कॉलेज विजेता रहा। ग्राउंड नंबर दो पर तीसरा मैच मुल्तानीमल मोदी कॉलेज मोदीनगर व मंगलमय इंस्टिट्यूट के बीच खेला गया जिसमें मंगलमय इंस्टीट्यूट की टीम विजेता रही। चौथा मैच एसएसवी कॉलेज हापुड़ व जेवीसी कॉलेज Baraut के बीच खेला गया जिसमें एसएसवी कॉलेज हापुड़ की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता नॉकआउट सिस्टम के माध्यम से खेली जाएगी। प्रतियोगिता के अंत में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम का चयन किया जाएगा जो दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित नॉर्थ जोन में प्रतिभाग करेगी।