लखीमपुर खीरी/लखीमपुर खीरी के फरधान थाना क्षेत्र के लखीमपुर बेहजम मार्ग पर पुलिस पिकेट लीलाकुआं के पास कार और ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर हो गई जिससे कार सवार दूल्हे के भाई की मौत हो गई। जबकि कार चालक मामूली रूप से घायल हुआ है। घटना मंगलवार की देर रात की है। पुलिस के मुताबिक कार चालक ने ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर है।
बीते मंगलवार की रात को शारदा नगर थाना क्षेत्र के गांव पतरासी से फरधान थाना क्षेत्र के गांव कोढ़ैय्या में बारात आई थी। कोढ़ैय्या निवासी अनिल जायसवाल के घर बारात लेकर आए दूल्हे के चचेरे भाई मोहित जायसवाल रात को खाना खाने के बाद रात करीब साढ़े दस बजे वापस घर को जा रहें थे। बताते है कार में चालक समेत दो लोग सवार थे। लखीमपुर बेहजम मार्ग पर पहुंचने पर ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से कार की जोरदार टक्कर हो गई। कार में सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। दूल्हा राजन जायसवाल के चचेरे भाई मोहित जायसवाल पुत्र रमेश जायसवाल 22 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। दूल्हे के चाचा रमाकांत जायसवाल ने बताया कि उनका भतीजा मोहित खाना खाकर बारात से वापस जा रहा था। रास्ते में ही दुर्घटना हो गई। जिसमें मोहित की मौके पर हीं मौत हो गई थी जबकि कार चालक आशीष कुमार मामूली रूप से घायल हो गया था। बताते है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के चिथड़े उड़ गए। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराये शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया परिजन मोहित को लेकर चले गए थे। दुर्घटना ग्रस्त कार कब्जे में है। ट्रैक्टर ट्राली का पता नहीं चल सका है।