November 23, 2024
IMG-20230723-WA0004

चित्रकूट। संचारी रोगों के संक्रमण को रोकने के लिए शासन के निर्देशानुसार नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता के कुशल नेतृत्व में नगर के सभी वार्डों में नाला व नालियों की साफ सफाई का अभियान चलाया जा रहा है हर वार्ड में सभासदों की देखरेख में सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला द्वारा सफाई नायकों के माध्यम से सफाई कार्यक्रम चल रहा है । इसी क्रम में रविवार को अधिशासी अधिकारी लालजी यादव के निर्देशन में शास्त्री नगर व एसडीएम कॉलोनी मोहल्ले में साफ सफाई कराई गई ।सभासद शंकर यादव ने खुद मौजूद रहकर नालियों की सफाई कराई और तत्काल कूड़ा करकट भी उचित स्थान पर निस्तारित कराया ।सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला ने मोहल्ले वासियों से कहा कि घरों का कूड़ा सड़क व नालियों में न फेंकें। जब दरवाजे में नगर पालिका द्वारा चलाई जा रही कूड़ा गाड़ी आवे तभी घरों का कूड़ा कर्कट कूड़ा गाड़ी में ही डालें ।साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें ,आसपास गंदगी न फैलने दें, क्योंकि बरसात का मौसम है तमाम संक्रामक बीमारियों के पैदा होने की आशंका है ,इसलिए शासन के निर्देश हैं कि साफ-सफाई रखी जाए नगरपालिका का प्रयास है कि नियमित साफ-सफाई हो लेकिन इस साफ-सफाई कार्यक्रम में सभी नगर वासियों का सहयोग जरूरी है। नगर को साफ सुथरा रखने में सभी लोग अपनी जिम्मेदारी समझें, तभी साफ सफाई रह सकती है। सफाई नायक सुनील कुमार, महफूज खान का सफाई कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *