नेहरू वर्ल्ड स्कूल में उत्तरी जोन प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता

0 minutes, 0 seconds Read

गाजियाबाद/ द्वारा भूकंप अभियांत्रिकी राश्टृीय सूचना केन्द्र आई0आई0टी0 कानपुर द्वारा आयोजित प्रष्नोत्तरी कार्यक्रम की मेजबानी की  इसका उद्देष्य भूकम्प प्रतिरोधी क्षेत्रों में जागरूकता फैलाना व पर्यावरण को भूकम्प के खतरों से मुक्त बनाना है।
इस प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता में कार्यक्रम में दिल्ली, एन0सी0आर0 व उत्तरी जोन के कुल 7 स्कूलों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के संचालक व निर्णायक भूकंप अभियांत्रिकी राश्टृीय सूचना केन्द्र आई0आई0टी0 कानपुर से आए ड़ा0 षिवेष पांडे जी थे। यह प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता कार्यक्रम तीन चक्रों में सम्पन्न हुआ। सभी प्रष्न विशयनिश्ठ थे। पहला चक्र भूकम्प के विशय में सामान्य जानकारियों वाला था। दूसरे चक्र में चित्रों पर आधारित प्रष्नों को पूछा गया। तीसरे व अन्तिम चक्र को रोचक बनाने के लिए लक्की नम्बर राउंड का प्रयोग किया गया जिसमें प्रतिभागियों से 1 से 25 के बीच की कोई संख्या पूछी गई फिर उसी संख्या का प्रष्न उनसे पूछा गया। इस प्रतियोगिता में बिरला विद्या निकेतन, पुश्पविहार दिल्ली व ब्लू बैल्स मॉड़ल स्कूल, गुरुग्राम को संयुक्त रुप से विजेता घोशित किया गया। नेहरू वर्ल्ड स्कूल उपविजेता रहा तथा राश्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुआ। कार्यक्रम के अंत में अपने धन्यवाद भाशण में स्कूल की विंग हैड मंजुला सिंह के अनुसार ‘‘इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन का पहला व मुख्य उद्देष्य स्कूली छात्रों में भूकंप जैसी आपदाओं के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना व प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम करना है। प्रतिभागियों को उत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में हार या जीत महत्वपूर्ण नहीं होती, ज्ञानार्जन करना महत्वपूर्ण है।’’ राश्ट्रीय प्रतियोगिता 20 जनवरी 2024 को आई0आई0टी0 कानपुर में सम्पन्न होगी।

 

 

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *