पयागपुर/बहराइच l विकास क्षेत्र अंतर्गत संविलियन विद्यालय भूपगंज में सोमवार को ‘मेगा अपार डे’ के तहत विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की अपार आईडी जनरेट की गयी। विद्यालय के प्रधान शिक्षक प्रदीप पाण्डेय ने बताया कि अपार आईडी जनरेट करने के लिए बच्चों व अभिभावकों की वांछित सूचनाओं का अभिलेख, यूडायस पोर्टल व आधार कार्ड में साम्यता आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जिन बच्चों व अभिभावकों की सूचनाएं मेल नहीं खा रही हैं उन बच्चों की अपार आईडी जनरेट नहीं हो पा रही है। ऐसे चिन्हित बच्चों के अभिभावकों को आधार कार्ड में संशोधन के निर्देश दिये गये है।सोमवार को अभियान के तहत विद्यालय में शिक्षिका सुनीता पाण्डेय,बृजेश कुमारी, काजल पाण्डेय,योगेन्द्र गुप्ता, तारावती कश्यप, कंचन तिवारी, सविता गुप्ता,अनीता कुमारी, बृजेश चन्द्र आदि ने बच्चों की आईडी जनरेट की।