गाजियाबाद / शम्भु दयाल पी जी कॉलेज गाजियाबाद में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रचलित करके किया गया । इसके पश्चात विधि विशेषज्ञ विचित्र वीर सिंह, लीगल एड डिफेंस काउंसिल ने कार्यस्थल पर महिलाओं पर होने वाले सेक्सुअल हैरेसमेंट के विरुद्ध जांच के लिए गठित आंतरिक समिति के गठन एवं कार्यों व जांच प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक बताया। विधि परिवीक्षा अधिकारी लोकेंद्र सिंह ने अधिनियम के क्रियान्वयन संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की और साथ ही जिला स्तर पर गठित स्थानीय समिति के कार्यों के संबंध में जानकारी प्रदान की ।प्रो गीता पांडे ने स्वयं को आत्मिक, मानसिक, शारीरिक इत्यादि तरीके से सशक्त रहने की सलाह दी l प्रो कमलेश भारद्वाज ने अंत में सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया l कार्यक्रम में डॉ रश्मि गोयल, शिल्पी जिंदल, प्रियंका सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रियंका गंगवार और प्रो रीना शर्मा ने किया। अंत में राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम समाप्त कर दिया गया।