November 22, 2024
11

तुलसीपुर बलरामपुर ,/ब्रह्मलीन महंत योगी महेंद्रनाथ की 24वीं पुण्यतिथि के पावन अवसर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री मां पाटेश्वरी शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन में चीनी मिल बलरामपुर के सहयोग से निर्मित थारू जनजाति छात्रावास का लोकार्पण किया।
इस दौरान उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में श्री ब्रह्मलीन महंत योगी महेंद्रनाथ महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की । उन्होंने कहा कि शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर के महंत के रूप में ब्रह्मलीन महंत योगी महेंद्रनाथ जी द्वारा कई लोक कल्याणकारी कार्य चलाए गए।
थारू जनजाति के विकास के लिए उनको शिक्षा से जोड़ने के लिए वर्ष 1994 में थारू छात्रावास की स्थापना की गई थी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि धर्म का व्यक्ति के जीवन का महत्वपूर्ण कारक है , धर्म पर चलकर व्यक्ति अच्छे मार्ग पर प्रशस्त होता है , धर्म व्यक्ति को सदाचार ,लोक कल्याण के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता हैं।
सनातन धर्म भारत की आत्मा है , इसके बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती , सनातन धर्म सर्वे भवन्तु सुखना की प्रेरणा देता है।
उन्होंने कहा कि समाज में जाति के नाम पर भेदभाव को मिटाने के लिए सभी एकजुट हो।
उन्होंने कहा कि समाज संगठित होकर आतंकवाद , नक्सलवाद के विरुद्ध कार्य करें एवं राष्ट्रधर्म के लिए समर्पित रहें।
ग्रामों में जन सहभागिता से साफ सफाई , पौधारोपण का विशेष अभियान चलाए , ग्राम में खाद का गड्ढा बनाए तथा ग्राम का कचरा उसमें डालकर कंपोस्ट बनाए , ग्राम के युवा खेलकूद प्रतियोगिता , सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन करें। ग्राम में सकारात्मक माहौल हो , ग्राम आत्मनिर्भर बने।
इस अवसर पर महंत मिथलेश नाथ योगी,महंत रवींद्र नाथ महाराज , विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल , व‌ अन्य संतगण व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *