November 21, 2024
1

कांधला,कस्बे के मौहल्ला रायजादगान निवासी रिक्शा चालक को स्कूल बस द्वारा टक्कर मारने के मामले में घायल रिक्शा चालक की उपचार के दौरान मौत हो गई है। रिक्शा चालक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गमगीन माहौल में रिक्शा चालक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
कस्बे के मौहल्ला रायजादगान निवासी कुसुम पत्नी राकेश ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया था कि उसका 22 वर्षीय पुत्र विपिन ई रिक्शा चलाकर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करता था। लगभग एक सप्ताह पहले वह अपनी ई रिक्शा लेकर कैराना कांधला सड़क से होते हुए कैराना क्षेत्र के गांव तीतरवाडा जा रहा था। आरोप है कि बीच रास्ते सामने से तेज गति और लापरवाही से आ रही स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल बस ने रिक्शा चालक विपिन को जोरदार टक्कर मार दी थी। टक्कर लगने रिक्शा चालक विपिन गंभीर रूप से घायल हो गया था। बस चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया था, लेकिन बस चालक के फरार होते समय कस्बा निवासी अनिल कुमार और नीरज ने उसे रोक लिया था लेकिन भीड़ का फायदा उठाकर बस चालक मौके से फरार हो गया था। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी भर्ती कराया था और मामले की सूचना परिजनों को दी थी। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस बस को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई थी। घायल रिक्शा चालक की गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया है,जहां घायल विपिन की हालत चिंताजनक बनी हुई थी। शनिवार को उपचार के दौरान रिक्शा चालक विपिन की अस्पताल में मौत हो गई। विपिन की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में मृतक विपिन के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। विपिन की मौत से परिजनों में मातम छाया हुआ है।.. परिजनों ने थाने पहुंचकर किया जोरदार हंगामा कांधला स्कूल बस से टक्कर के बाद कस्बा निवासी रिक्शा चालक विपिन की मौत के बाद शव कस्बे में पहुंचने पर परिजनों ने शव को थाने के सामने सड़क पर रखकर हंगामा कर दिया। परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर मामले में कार्रवाई करने की मांग करते हुए मुआवजे की मांग की है। कोतवाली प्रभारी क्षितिज कुमार ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार का कहना है कि मृतक विपिन की मां की कुसुम की तहरीर पर अभियोग दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *