
स्योहारा। थाना क्षेत्र के ग्राम कमाला निवासी विक्रम सिह पुत्र उदयराज सिह ने बुधवार को थाने में दी तहरीर में बताया था कि राजवीर पुत्र चरन सिह निवासी ग्राम कमाला थाना स्योहारा ने उसकी भैंस चोरी कर ली है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार के सुपुर्द की गयी। विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार ने अभियुक्त राजवीर सिह पुत्र चरन सिह को चोरी की 01 भैंस के साथ गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमें में धाराओं में वृद्धि की गई। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार, कां. अमित भाटी, कां. कुलदीप कुमार मौजूद रहे।