
भदोही। शुक्रवार को किशनपुर टिकरी में मनाई गई भगवान बिरसा मुंडा की जयंती। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अपना दल एस के जिला अध्यक्ष हरिलाल पाल ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए युवावस्था में ही तीर और कमान का प्रयोग करके अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी। श्री पाल ने कहा कि हम या हमारी पार्टी अन्याय के खिलाफ दिन-रात खड़ी थी, खड़ी है और खड़ी रहेगी। कहा हमारी बहन अनुप्रिया पटेल ने अन्याय के खिलाफ संसद से सड़क तक हमेशा आवाज उठाने का काम करती है। इस मौके पर, इंजीनियर नंद जायसवाल, शनि बिन्द रविंद्र विश्वकर्मा, श्री राम प्रजापति, झारखंडी सरोज, मोतीलाल मौर्य, शनि गौड विजय गौतम, घनश्याम दास प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कुमार राजीव ने किया।