September 21, 2024

तेजवापुर/बहराइच। शनिवार को विकासखंड तेजवापुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत टेड़वा बसंतापुर स्थित इंडियन बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंडियन बैंक के उप अंचल प्रमुख निरंजन कुमार ने परिसर में पौधरोपण किया।इसके साथ ही एलडीएम जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव व इंडियन बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक मंडलीय कार्यालय जनार्दन कुमार,आरसेटी निदेशक रीति कुमारी ने भी परिसर में पौधरोपण कर धरती को हरा भरा रखने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि निरंजन कुमार ने कहा कि धरती को हरा भरा रखने के लिए वृक्षारोपण बहुत ही आवश्यक है, पेड़ पौधे धरती का गहना होते हैं। धरती पर हरियाली बनाए रखने के लिए पेड़ पौधों का होना बहुत ही आवश्यक है। जितनी शिद्दत के साथ हम पेड़ पौधों को लगाते हैं उतनी ही शिद्दत के साथ हमें उनकी देखभाल भी करनी चाहिए। मुख्य अतिथि ने सभी को रोपें गये पौधों के निरंतर देखभाल की जिम्मेदारी का संकल्प भी दिलाया।इस अवसर पर आरसीटी के निदेशक रीति कुमारी, संकाय सदस्य अरविंद कुमार मिश्रा, वरिष्ठ कार्यालय सहायक शनि कुमार, सचिन श्रीवास्तव,गंगाराम समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *