November 24, 2024
IMG-20230722-WA0420
( पहल टुडे – श्याम जी तिवारी )
  महोबा (ब्यूरो) । पर्यावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत ही आवश्यक है। वृक्षारोपण जैसे कार्य को आज के परिवेश में जन आंदोलन बनाने की जरूरत है। लोगों को जागरूक करने हेतु जन जागृति अभियान चलाया जाना चाहिए। जितनी ज्यादा हरियाली विकसित होगी, उतना ही अधिक स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण तैयार होगा। यह बात समाजसेवी प्रेम सक्सेना ने वृक्षारोपण करने के उपरांत लोगों को जागरूक करते हुए कही, गौरतलब है कि शनिवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत जनपद में विभिन्न स्थलों पर वृक्षारोपण किया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय महोबा में जिलाधिकारी द्वारा हरिशंकरी (पीपल,पाकड़, बरगद ) का वृक्ष रोपित कर लोगों को वृक्षारोपण हेतु प्रोत्साहित किया। तथा बिलबई-छिकाहरा रोड में नगर पालिका, महोबा द्वारा 1500 पौधे रोपित किये गए। कोतवाली पनवाड़ी में प्रभारी निरीक्षक शशि कुमार पांडे तथा समाजसेवियों ने पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए कोतवाली परिसर में वृक्षारोपण किया।
  इस दौरान शिक्षक कमलेश सक्सेना नें कहा कि वन पृथ्वी पर जीवन के लिए अनिवार्य तत्व हैं, यह प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने में पूर्णतया सहायक होते हैं। उन्होने कहा कि वृक्ष ऑक्सीजन का स्रोत हैं, वे कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं। कार्बन डाइऑक्साइड लेने के अलावा पेड़ सल्फर डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड सहित कई हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं और वातावरण से हानिकारक प्रदूषक को भी फिल्टर करते हैं, जिससे हमें ताजा और साफ-सुथरी हवा सांस लेने के लिए मिलती है। अतः सभी लोगों के द्वारा वृक्षारोपण अवश्य किया जाय तथा वृक्षारोपण के पश्चात उन्हें संरक्षित भी किया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *